मुल / नासीर खान:-दो तीन दिन की भारी बरसात ने जब मुल को चारो ओर से घेर लिए जाने तथा चारो दिशाओं से मार्ग बंद होने के बाद बस स्थानक मुल मे अटक गये, हाटेल बंद दुकाने बंद यात्रीयों को निवास और खाने पिने की चिंता होने लगी जब उक्त जानकारी राकेश रत्नावार को हुई तब उन्होने उन चिंता मे डुबे यात्रीयों तथा चालक वाहकों से मुलाकात की और कहा के कीसी को चिंतित होने की आवश्यक्ता नही है आपके निवास और खाने पिने की
व्यवस्था हम कर रहे है और आश्वस्त किया ईस संकट की घडी में हम आपके साथ है.
Arrangement of food and accommodation for passengers, drivers and carriers stuck at the bus stand
यात्रीयों के खाने और निवास की व्यस्था पर यात्रीयों ने राकेश रत्नावार का आभार व्यक्त किया. राकेश रत्नावार के ईस पुण्य कर्म को लेकर राजनितिक हल्के मे एक अलग नज़रीये से देखा जा रहा हैं लेकीन ईसी बिच उनके ईस पुण्य कार्य को
जनता के बिच हर कहीं सराहा भी जा रहा है. राकेश रत्नावार कांग्रेस कार्यकर्ता और कृषी उत्पन्न बाज़ार समिती के सभापती भी है जिनकी साधारण जिवण शैली आम आदमी की तरह ही देखी गयी है हर मुश्कील समय वह जनता के बिच जनहित मे खडे नज़र आते है.उनकी टीम के सदस्यों ने चंद घंटो मे ही खाने की व्यवस्था की सभी को आत्मियता के साथ भोजन कराया और निवास की व्यवस्था भी की!
0 comments:
Post a Comment