Ads

मुनगंटीवार के नेतृत्व मे लगातार तीन दिनो तक रंगारंग कार्यक्रम -

मुल / नासिर खान:-महाराष्ट्र राज्य के सांस्कृति विभाग के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्य महानिदेशालय मुंबई और जिला प्रशासन चंद्रपुर की ओर से वन, सांस्कृतिक कार्य, मत्स्य पालन मंत्री एंव चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के नेतृत्व तथा चंद्रपुर जिला भाजपा अध्यक्ष हरीश शर्मा के मार्गदर्शन में 18, 19 और 20 फरवरी को मूल में झाडीपट्टी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है Colorful programs for three consecutive days under the leadership of Mungantiwar -
इन तीन दिनों में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इसमें चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा और गोंदिया जिले के झाडीपट्टी कलाकार सहभागी होंगे. विकास पुरुष नाम. सुधीर मुनगंटीवार के प्रभावी नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह झाडीपट्टी महामहोत्सव का आयोजन किया गया है.
झाडी पट्टी के प्रमुख रंगकर्मी पद्मश्री डा.परशुराम खुने के मार्गदर्शन में तथा रंगकर्मी सदानंद बोरकर, देवेन्द्र दोडके, मुकेश गेडाम, शेखर डोंगरे, अनिरुद्ध वनकर, युवराज प्रधान, युवराज गोंगले, अरविन्द झाडे के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभुतपुर्व आनंद कला प्रेमियों को प्राप्त होगा. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बिच तीन दिनों तक चलने वाले इसी महा महोत्सव में नाटक, डंडार, खडीगमट, रेला नृत्य, आदिवासी नृत्य, कीर्तन, भुलाबाई गीत, रोवनी गीत, महादेव गीत, दहाका, संबल, मधुर सुगम संगीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
‌‌‌19 फरवरी को शिव जयंती के अवसर पर मुल नगरी से सांस्कृतिक महोत्सव रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में नाम. सुधीर मुनगंटीवार, सिने कलाकार,सिने अभिनेता, सिने अभिनेत्री आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इस रैली में विभिन्न शानदार झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. झाडीपट्टी सांस्कृतिक महामहोत्सव समिति मुल ने तहसिल निवासीयों, से इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का लाभ उठाने की पुरजोर अपील की है.


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment