चंद्रपुर :कोरपना तहसील के पारडी जनपद के कोतवाल संजय बापूराव कुलमेथे को क शिकायतकर्ता के खेत भूमि के फेरफार के मामले में 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की ओर से गिरफ्तार किया गया है.Kotwal arrested taking bribe of 2 thousand
शिकायतकर्ता कोरपना का निवासी है. उसके दोनों पुत्रों के नाम पर भोगवटदार वर्ग 2 खेत भूमि है जिसे उसने भोगवटदार वर्ग 1 में करने के लिए आवेदन किया था. कोतवाल संजय कुलमेथे ने वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए उससे 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने कुलमेथे को रिश्वत देने के बजाय इसकी शिकायत चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग को कर दी. शिकायत के आधार पर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की टीम पूरी जांच पडताल की और कोतवाल संजय बापुराव कुलमेथे द्वारा शिकायतकर्ता से वरिष्ठों के नाम से रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर आज बुधवार 12 जुलाई को मामला दर्ज कर कोतवाल संजय कुलमेथे को गिरफ्तार किया गया.Action of ACB
उक्त कार्यवाही रिश्वत प्रतिबंधक विभाग नागपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अप्पर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की उपअधीक्षक मंजूषा भोसले, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गुरनुले, कार्यालयीन स्टॉफ नापुका. रोशन चांदेकर, नरेशकुमार नन्नावरे, संदेश वाघमारे, चापुकां सतीश सिडाम ने की.
0 comments:
Post a Comment