Ads

कलकाम पीडितों ने किया मनसे पदाधिकारियों का काम तमाम

चंद्रपूर :- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष राजसाहेब ठाकरे के चंद्रपुर दौरे को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. उनके दौरे को लेकर मनसे पदाधिकारी भी काफी उत्साहित थे. यहां चंद्रपुर शहर में एनडी होटल में रूककर राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं की क्लास ली. इस दौरान कलकाम कंपनी के धोखेबाजी का शिकार हुई महिलाओं ने ठिया आंदोलन कर मनसे के पदाधिकारियों पर ही अनर्गल आरोप लगाने से मनसे पदाधिकारियों में खलबली मची हुई है. जिन पदाधिकारियों पर आरोप लगाये गए है वें अब अपना पद सुरक्षित रहेंगा या नहीं इसको लेकर काफी चिंता में है. देखना है कि मुंबई पहुंचने के बाद चंद्रपुर की मनसे कार्यकारिणी को लेकर राज ठाकरे क्या निर्णय लेते है.Officers may fall soon
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे चंद्रपुर पहुचते ही उनका शासकीय विश्राम गृह में मनसे पदाधिकारीयो ने स्वागत किया.The Evil deed of MNS officials kept in Raj Thackeray's Chandrapur tour

मंगलवार को सुबह विभीन्न पदाधिकारियों से बातचीत कर संगठन को मजबूत करने, अपने वार्ड में लोगों की समस्याओं का समाधान करने, मनपा चूनाव की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने, पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के एक बड़े संगठन के निर्माण पर ध्यान देने, पार्षद विधायक चयनित करने के विचार मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनडी होटल में पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुवे कहा.
शहर के प्रमुख वकीलों, डॉक्टरों, संगठनों और प्रमुख सामाजिक संगठनों, शिक्षक संघ, अभियंता संघ ने राज से मुलाकात की और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया1
चंद्रपुर महानगर पालिका में अधिक से अधिक मनसे पार्षदों का चुनाव करने के लिए शीघ्र ही स्थानीय पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला का संचालन अविनाश जाधव (ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष), संदीप देशपांडे (महासचिव), प्रकाश महाजन (प्रवक्ता) द्वारा किया जायेगा. ), अनिल शिदोर (नेता) उम्मीद है कि भविष्य में मनसे को बड़ी बढ़त मिलेगी.
कलकाम पिडीत नागरीकों का राज ठाकरे समक्ष ठिय्या आंदोलन
कलकाम पीडित लोगों को न्याय देने की लगी घोषणाएं
विदर्भ में कलकाम कंपनी द्वारा 100 करोड रूपए का घोटाला करने व उनका पक्ष लेनेवाले मनसे पदाधिकारीयों पर कार्रवाई करने की मांग तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भेट करने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर पीडित निवेशको ने एनडी होटल समक्ष ठिय्या आंदोलन किया. दौरान कलकाम पीडितों ने लोगों दिलाने की घोषणाएं लगाई.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment