Ads

महाराष्ट्राचा सवाते ( फ्रेंच बॉक्सिंग ) टीम चा ऐतिहासिक विजय

भद्रावती :-सवाते फ्रेंच बॉक्सिंग नेशनल फेडरेशन कप , महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी , रोहतक , हरियाणा 15, 16, 17 अप्रैल 2022 हुऐ टूर्नामेंट में सवाते ( फ्रेंच बॉक्सिंग ) इस मार्शल आर्ट्स खेल में महाराष्ट्र संघ ने ऐतिहासिक कामगिरी कर उपलब्धि हासिल की है।Maharashtra's Savate (French Boxing) team's historic victory 
आयुध मार्शल आर्ट्स अकादमी , आयुध निर्माणी चांदा ,भद्रावती के खिलाड़ी
01) शौर्या शेखर रामटेके - गोल्ड मेडल ( अंडर 14 इयर्स - 70 kg boys )
02) दीक्षांत दुर्गराज रामटेके - गोल्ड मेडल ( अंडर 10 इयर्स - 25 kg boys )
03 ) आरुष भुपेश नेतनराव - सिल्वर मेडल - अंडर 14 इयर्स - 50 kg कि boys
इसी तरह भद्रनाग मार्शल आर्ट्स अकादमी , नागमंदिर के पास , जिला परिषद हाइस्कूल , भद्रावती के खिलाड़ी
01) कु रितिका समीर बोस - गोल्ड मेडल ( अंडर 14 इयर्स - - 65 kg girls ).
02 ) कु रुचिका विलास येरने - सिल्वर मेडल ( अंडर 14 इयर्स - 50 kg girls )सभी खिलाड़ियों ने अपने जीत के श्रेय अपने माता- पिता और मुख्य कोच रेंशि दुर्गराज एन रामटेके ( विदर्भ विभाग प्रमुख)अमेचुर सवाते असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र ), महाराष्ट्र संघ के *टीम कोच मास्टर बंडू रामटेके सर ( चंद्रपुर जिला कोच ) इनको दिया है।

सभी को सवाते फेडरेशन के फाउंडर मान सुखविंदर सिंह सर और महाराष्ट्र अध्यक्ष मान श्याम रक़्शे सर इनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
इस जीत के लिए अमेचुर सवाते असोसिएशन ऑफ चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष जयंत टेमुर्ड , उपाध्यक्ष एडवोकेट राजरत्न पथाडे, उमेश रामटेके , मास्टर मनीष सारडा , माँ लक्ष्मी स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष आशुतोष गयनेवार , सेक्रेटरी - नीलेश विलास गुंडावर , देवालय टाऊनशिप के चेयरमैन प्रशांत काशेट्टीवार , अंकुश आगलावे ,शाहिद अली , अमित ठेंगरे , अतुल कोल्हे और जिला संघटन के पदाधिकारि और सहयोगी मार्गदर्शक - प्रा दुष्यंत नगराले सर , अल्का मोटघरे मैडम ,प्रा डॉ संघपाल नारणवरे , प्रा डॉ विजय सोमकुंवर , प्रा तानाजी बायस्कर ,प्रा जी एम एस अली , प्रा संगीता बाम्बोड़े ,स्नेहा गणवीर मैडम ,डॉ अमित प्रेमचंद , मनीष भागवत , मिलिंद वाघमारे , अजय पाटील , संजय माटे , संदीप पेटकर ,गौतम भगत , विकास दुर्योधन ,अमित मोडक विक्रांत ढोके , इन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन किया है ।*

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment